52 शक्ति पीठों के दर्शन हेतु बीस हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले श्री नर्मदानंद ब्रह्मचारी संत गुलाबपुरा पहुँचने पर स्वागत सत्कार किया!
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री रामकृष्ण परमहंस के अनुयायी संत ब्रह्मचारी श्री नर्मदानंद जी के गुलाबपुरा आगमन पर श्रद्धालुओं ने स्वागत सत्कार किया! राष्ट्र देवो भव के विचार का जन जन में सत्व जागरण हेतु 52 शक्तिपीठो के दर्शन हेतु 20 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले नर्मदानन्द बह्मचारी सन्त बुधवार को गुलाबपुरा पहुँचे ।
गुरु मणि माता के आशीर्वाद से श्री रामकृष्ण परमहंस के अनुयायी सन्त ब्रह्मचारी नर्मदानन्द ने बताया कि अमरकण्टक से पदयात्रा प्रारम्भ हुई अभी तक 7 शक्तिपीठो के दर्शन कर चुके हैं ।
6 वर्षो तक भारत वर्ष में स्थित शक्तिपीठो के दर्शन कर युवाओ में व्यवसन मुक्ति का सन्देश दे रहे हैं ।
भारत माता परम् वैभव के शिखर तक पहुंचे इस हेतु प्रत्येक युवा को निर्मल , बलिष्ठ , पवित्र व सुंदर बनना होगा ।
गुरुदेव 1500 किमी यात्रा पूर्ण करके आज बिजयनगर रात्रि विश्राम करेंगे । गुरुदेव नंगे पैर यात्रा करते हैं व भेट पूजा स्वीकार नही करते हैं एवं
किसी प्रकार व्यसन नही करते हैं ।
सामान्य परिवार में जनजागरण हेतु निवास करते हैं ।