-->
पशुओं के पानी पीने के लिए 50 टंकियां वितरित

पशुओं के पानी पीने के लिए 50 टंकियां वितरित


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। जैन क्लब व पायनियर मक्का-P3302 के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित कर पशुओं के पानी पीने के लिए 50 निः शुल्क टंकियां वितरित की गई। जैन क्लब अध्यक्ष अनुराग  ठग ने बताया कि भगवान महावीर के जिओ और जीने दो व अहिंसा परमो धर्म के सिद्धान्तों पर चलकर ही सभी जीवों का कल्याण किया जा सकता है। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि पशुओं के पानी पीने के लिए 100 से अधिक टंकिया वितरित की जायेगी।इसके प्रथम चरण में आज 50 टंकियां वितरित की गई।इसी कड़ी में आगे पक्षियों के लिए परिंडे रखने का कार्य भी जैन क्लब द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी सीमा  तिवारी,जिला परिषद सदस्य अंकित  तिवारी,सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल  शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज  गोधा ,जिला परिषद प्रत्याशी बिट्ठल  तिवारी, सुनील  जोशी,युवा परिषद अध्यक्ष मयंक  जैन, जैन क्लब के प्रदीप पटवारी,राहुल सेठिया,अविचल पटवारी,रजत सेठिया, कपिल सेठिया,प्रियांशु ठग,अनुराग बगड़ा,अंशुल पटवारी ,आयुष पटवारी व पायनियर मक्का कंपनी से सुमित व जिगर मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article