कांग्रेस युवा नेता मेवाड़ा का कांग्रेसजनों ने 40 वा जन्मदिन मनाया!
रविवार, 10 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
कांग्रेस पार्टी के आसींद क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा का 40 वा जन्मदिन कांग्रेसजनों ने सार्वजनिक धर्मशाला में मनाया गया! पालिका पार्षद रामदेव खारोल ने बताया कि सब मतभेद बातों को भूल कर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सफल बनाएं तथा मेवाड़ा की लंबी उम्र की भगवान से कामना की! विधानसभा प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ने बताया कि मैं सबके साथ हूं पार्टी किसी को भी टिकट दे मैं कांग्रेश के साथ हूं! कांग्रेस युवा नेता मेवाड़ा ने जन्मदिन पर पक्षियों के लिए परिंदे भी बांधे एवं सभी का आभार व्यक्त किया! इस दौरान वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लढा, रतन चोरडिया, मधुसूदन पारीक, हीरालाल गुर्जर, सलीम बाबू, फतेह सिंह सोलंकी, हरि किशन चौधरी, सलाम भाई ,लोकेंद्र सिंह, हरि सिंह, विनोद पुरोहित, यूनुस खान, रफीक भाई, ताराचंद बेरवा, केडी मिश्रा, राजकुमार जैन ,रतन कुमार पाटनी ,गोपाल प्रजापत ,शिवनारायण शर्मा, शिवराज वैष्णव, सहित मौजूद थे!