रमजान के पवित्र महिने की 27 वीं रात को इबादत कर गुजारेगे!
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा रमज़ान के पवित्र महीने की 28 अप्रैल गुरुवार को 27वीं रात को शब-ए-क़द्र या लैलतुल-क़द्र के रूप में रात भर इबादत कर गुजारेंगे। मुस्लिम समुदाय के पूर्व पार्षद शरीफ गौरी ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार कुरान की आयतों का पृथ्वी पर जिबरील नाम के फ़रिशते ने हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब को ईश्वरीय संदेश प्रारंभ हुआ था। इस रात में कुरान का अवतरण होने से इस रात का महत्व अधिक है धार्मिक मान्यता है कि इस रात में नमाज तिलावत इबादत का सवाब 1000 रातों की इबादत से बढ़कर है।
क्षेत्र में रोजेदार मस्जिदों और घरों पर करने रात भर जग कर इबादत करेंगे। घरों और मस्जिदों का विशेष रोशनी से सजाया गया है ईद की तैयारियां शुरू हो गई है!