भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर 135 यूनिट रक्तसंग्रह
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद द्वारा शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया| रक्तदान शिविर में सभी वरिष्ठ, युवा व महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का उद्घघाटन विधायक गोपाल खंडेलवाल द्वारा किया गया।रक्तदान में सकल जैन समाज व कस्बेवासियों का सहयोग रहा। रक्तदान का संग्रहण आरोग्य ब्लड बैंक कोटा की टीम के सहयोग से किया गया।समापन समारोह में ब्लड बैंक की संपूर्ण टीम को युवा परिषद के सदस्यों द्वारा भगवान महावीर की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक वर्ष महावीर जयंती पर बघेरवाल युवा परिषद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अंत में युवा परिषद के अध्यक्ष मयंक ठग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय , प्रदेश तैलिक महासभा अध्यक्ष शिव चंद्रवाल, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, सरपंच पूजा चंद्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश सेन व पुरुषोत्तम सनाढ्य समेत युवा परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।