-->
स्वास्थ्य मेले में एक छत के नीचे मिली सभी स्वास्थ्य सेवाएं,हुआ 1131 मरीजों का उपचार

स्वास्थ्य मेले में एक छत के नीचे मिली सभी स्वास्थ्य सेवाएं,हुआ 1131 मरीजों का उपचार


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रस्त 1131 मरीजों का उपचार किया गया।शुभारंभ  पूर्व ज़िला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड और ब्लॉक सीएमएचओ घनश्याम चावला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में जिलेभर से आए अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपखंड क्षेत्र से  पहुँचे रोगियों की जाँच की । पूर्व ज़िला प्रमुख धाकड़ ने चिकित्सा मेले को संजीवनी बताते हुए चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को मनुष्य जीवन के लिये ईश्वर का वरदान बताया ।चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंसार खान ने बताया की  मेले में टेली मेडिसन के जरिये बड़ी बीमारियों का इलाज , बच्चो के स्वास्थ्य की जांच , आंख-दांत का चेकअप , टीबी व चर्म रोगों का उपचार , कैंसर , बीपी शुगर स्टोक की स्क्रीनिग , विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, दिव्यांग सर्टिफिकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन के साथ ही  मेले में सभी तरह की जाँचें नि:शुल्क , परिवार कल्याण की सेवायें , योगा द्वारा स्वास्थ्य लाभ , 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की समस्त जाँचें , सिलिकोसिस प्रमापीकरण , टीबी , कुष्ठ रोग , एड्स आदि रोगियों की जांचे व उपचार,गर्भवती महिलाओं की जांचें,टीकाकरण,हैल्थ आईडी जनरेशन मौके पर हाथोंहाथ किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article