विद्यालय में भेंट किए 10 वाटर केन
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल का खेड़ा में बच्चों को पानी पीने के लिए 10 वाटर केन विद्यालय परिवार को भेंट किए।विद्यालय की प्राचार्या सुनीता कटारा ने बताया कि माली ने केन भेंट करने के साथ ही भविष्य में छात्र हित के लिए सदैव मदद करते रहने का आश्वासन दिया।प्रधानाचार्य सुनीता कटारा ने माली का आभार व्यक्त किया lइस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता जितेंद्र मीणा, प्रमोद साहू, प्रहलाद गुप्ता, गोवर्धन खटीक, गोवर्धन रेगर, भंवर मेघवंशी, हेमंत मीणा,भंवर लाल मीणा, दुल्लेराम, कैलाश कराड, घीसू लाल मालवीय मौजूद रहे।