द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म के शाहपुरा प्रसारण करने के लिये मांग पत्र सौपा
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| द कश्मीर फाइल्स फिल्म के शाहपुरा श्रीराम टॉकीज में प्रसारण के लिए डायरेक्टर मुकेश बिरला को प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सोपते हुए मांग की 11 मार्च 2022 को कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार को दर्शाती हुई एक फिल्म का निर्माण हुआ है।
फिल्म को हमारे शाहपुरा कस्बे के एकमात्र टॉकीज में प्रसारण कराया जाए यह मांग आमजन की मांग है। इस फिल्म के जरिए किस प्रकार कश्मीर पंडितो पर अत्याचार हुआ उससे आमजन अवगत हो सके। भाजपा जिला पदाधिकारी अविनाश जीनगर के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने श्रीराम टॉकीज के डायरेक्टर मुकेश बिरला से व्यक्तिगत तौर मुलाकात कर मांग पत्र के माध्यम से अपनी मांग रखते हुए द कश्मीर फिल्म का प्रसारण करवाने की बात रखी। इस पर बिरला ने सब को विश्वास दिलाया कि अति शीघ्र शाहपुरा वासियों के लिए यह फिल्म उपलब्ध रहेगी इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रमेश मारू, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुल सिंह सौदा, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष भैरू गाडरी, ग्रामीण मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर, पूर्व महामंत्री राजाराम पोरवाल, पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक,हिंदू जागरण उपाध्यक्ष महेंद्र झवर, पार्षद स्वराज सिंह,पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी अरविंद सेन, सुरेश कुमार शर्मा, सहित आमजन, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।