दिवंगत कोरोना योद्धाओं की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
शनिवार, 26 मार्च 2022
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़||शाहपुरा जिला चिकित्सालय द्वारा दिवंगत कोरोना योद्धाओं की स्मृति में प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मैच शाहपुरा टाइटन एवं फूलियाकलां टीम के मध्य हुआ।
जिसमे शाहपुरा टाइटन टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का आयोजन प्रसिबा. राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में हो रहा है। जिसमें कुल 15 टीमें हिस्सा लेे रही है।