सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया का शाहपुरा प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने अल्प समय के शाहपुरा प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए माना घाट शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर भगवान शंकर के दर्शन करते हुए पर सभी क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना की एवं यूक्रेन और रूस के मध्य चल रही जंग मैं शीघ्र शांति की स्थापना हो और भारत देश के सभी नागरिक सकुशल देश में पहुंचे।
पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद बहेडिया ने कहा कि मैं निरंतर विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं भीलवाड़ा जिले सहित राजस्थान के समस्त नागरिक शीघ्र अति शीघ्र अपने प्रदेश में अपने जिले में अपने गांव में पहुंचेंगे । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हेतु लगातार प्रयासरत है इस विषय में उन्होंने चार मंत्रियों को विशेष जिम्मेदारी दी है ।
इसी क्रम में बाहरठ सर्कल पर भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के विषय में ज्ञापन सौंपा। विभिन्न जगह देवलोक गमन हुए व्यक्तियों के परिवार जन से मिलकर सांत्वना प्रकट की एवं क्लिंजरी गेट पर स्थित तेल फैक्ट्री में मध्य रात्रि को हुई भीषण आगजनी को मौका मुआयना किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा एडवोकेट अविनाश जीनगर, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक, पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा, पार्षद स्वराज सिंह, पार्षद ज्ञानचंद धाकड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालाराम खारोल, पूर्व सरपंच विमल झवर, बालचंद धाकड़, हनुमान धाकड़, प्रेमचंद मीणा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष चांदमल मुंदडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी, उपाध्यक्ष राम प्रकाश काबरा, रमेश पेसवानी, सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया से मुलाकात की।