गणपति खेड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- गणपतिया खेड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा||उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गणपतिया खेड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, अध्यक्षता सरपंच भागचंद चाडा एवं विशिष्ठ अतिथि प्रधान प्रतिनिधी धर्मराज चाडा रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभावान विधार्थियो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस दौरान कक्षा 10 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई।
राज्य स्तर पर हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्थानीय विद्यालय की छात्रा मीरा गुर्जर, एनिका गुर्जर, रेखा माली एवं मैना जाट व जिला स्तर पर उपविजेता रहने पर समस्त छात्राओं का सम्मान किया गया। वही विद्यालय की प्रतिभावान मीरा गुर्जर, सुमन जाट, पूजा जाट, शिशुपाल बेरवा, अक्षय जाट को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल थे अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा ने की।
यह रहे मौजूद
बजरंग सिंह राणावत पूर्व उपप्रधान, राजेश पारीक नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा, उदयलाल सिरोठा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फूलियाकलां, पूर्व मंडल अध्यक्ष शाहपुरा रामप्रसाद जाट,पंचायत समिति सदस्य रामधन जाट, सुवालाल बावरी, शायरी देवी मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामधन रेगर रतन मीणा, मिश्री लाल रेगर,सरपंच सत्यनारायण मालू, कालू राम जाट ,अजय सिंह ,लक्ष्मण वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव, पार्षद राजेश सोलंकी, सत्यनारायण बेरवा, सत्यनारायण भील, निंबाराम भील, किसान मोर्चा अध्यक्ष कल्याण सिंह राणावत जगदीश जाट, पूर्व सरपंच महावीर हेड़ा, हेमराज भील आसाराम वैष्णव, योगेश शर्मा अरविंद सोनी ,येरी लाल दरोगा, भेरूलाल नायक श्यामलाल नाथ, जगदीश प्रजापत ,राकेश लक्षकार उपसरपंच रामजस गुर्जर दिलखुश मीणा, रामनाथ सोराणा ,विकास शर्मा घनश्याम सेन, रफीक उस्ता राजू माली, जीएसएस अध्यक्ष प्रह्लाद जाट, हीरालाल गोदारा जीएसएस अध्यक्ष लादू माली तेजमल माली ,भागचंद गुर्जर रामलाल गुर्जर मौजूद रहे।