ग्राम पंचायत देवरिया में मेघवाल का हुआ भव्य स्वागत सम्मान
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| विधायक कैलाश मेघवाल का मण्डल अध्यक्ष श्री उदय लाल सिरोठा और नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि रामराज गुर्जर के नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत। कैलाश मेघवाल जी को शतायु और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। फूल मालाओं और धोक नगाड़े के साथ विधायक का पनोतिया चौराहें पर धूमधाम से जन्मदिन मनाया और साफ़ा बांधकर सर्व समाज के लोगों ने बधाइयाँ दीं। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, मण्डल महामंत्री रामराज गुर्जर, मनोज माली , वरिष्ठ भाजपा नेता रामधन जाट, अरवड़ सरपंच रामलाल गुर्जर , किसान मोर्चा अध्यक्ष मुकेश जाट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर ,पूर्व अध्यक्ष योगेश शर्मा, अरविंद सोनी, दिनेश कुमावत, रामकुमार माली, दुर्गा लाल माली, साँवर गुर्जर राज्यास, हरनाथ धोबी , चेतन प्रकाश वैष्णव, लक्ष्मीनारायण जाट, दीपक गुर्जर, शिवशंकर कुमावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए आभार जताया।