पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर
बुधवार, 9 मार्च 2022
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा|| पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा- बनेड़ा विधायक कैलाश मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर फूलियाकलां क्षेत्र में रहेंगे।
जानकारी देते हुए हैं सणगारी सरपंच भागचंद चाडा ने बताया कि 9 मार्च बुधवार को मेघवाल सणगारी ग्राम पंचायत के गणपति खेड़ा में आयोजित होने जा रहे राजकीय माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दोपहर 1:00 बजे शिरकत करेंगे।