महिला दिवस: सरपंच शिमला देवी ने महिलाओं को ओढ़ाई चुनड़ी
- सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ग्रामसभा का आयोजन
- महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान
- सरपंच शिमला देवी ने महिलाओं को ओढ़ाई चुनड़ी
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा||फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान सरपंच शिमला देवी गुर्जर ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर सम्मान करते हुए चुनरी और ओढ़ाई।
सरपंच विमला देवी गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी के निर्देशानुसार दिनांक 4 मार्च से 7 मार्च 2022 तक अरवड़ ग्राम पंचायत में वर्ष 2019-20 से 2021 तथा वर्ष 2021- 22 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।
इस अवसर पर मंगलवार को ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा में जिला प्रभारी के रूप में सीबीआई को शाहपुरा द्वारका प्रसाद पारीक एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि अतिरिक्त विकास अधिकारी महबूब खान सहित निरीक्षण दल एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
ग्राम सभा के दौरान अंकेक्षण दल ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया, जिसमे नरेगा में हुए कार्यों आवास योजना व मिड डे मील योजना का विस्तृत रिपोर्ट बताई गई। साथ ही उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा इसका अनुमोदन किया गया।
ग्राम सभा में अध्यक्ष सरपंच शिमला देवी गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी भागचंद मीणा कनिष्ठ सहायक रेखा दाधीच, वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान- ग्राम सभा के दौरान महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अरवड सरपंच शिमला देवी गुर्जर ने ग्राम सभा में मौजूद 120 महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।