-->
भेज रहें हैं कार्ड तुम्हे पर आना नहीं

भेज रहें हैं कार्ड तुम्हे पर आना नहीं

 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़||झालरा महादेव मंदिर विकास समिति एवं बजरंग व्यायामशाला के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन   बनेड़ा में आयोजित कवि सम्मेलन देर रात तक चला। कवि सम्मलेन की अध्यक्ष्ता राजाधिराज बनेड़ा गोपाल सिंह जी ने की तथा समाजसेवी एवं शाहपुरा के युवा पार्षद श्री राजेश सोलंकी मुख्य अतिथि एवं सम्पत माली सरपंच बनेड़ा एवं देबी लाल माली उपसरपंच कार्यक्रम के वशिष्ट अतिथि थे। सर्व प्रथम भोपाल से आई कवियत्री साबिया असर ने माँ सरस्वती की आराधना शब्दों का गुलदस्ता लेकर गीत में तेरे गाऊंगी। तत्पश्चात काछोला से आए गीतकार प्रभू प्रभाकर ने तीतरी क पाछै लोग तीतरी होरिया। 

भरतपुर से आए हास्य कवि जितेन्द्र जीतू ने हास्य कविता से सभी को खूब गुदगुदाया।   कवि अर्जुन अल्हड़ चेचट कोटा ने एक घंटे तक हास्य में श्रोताओं को सराबोर करते हुए हँसते -हँसते भगत सिंह फांसी फंदे पर झूल गए। प्रतापगढ से आए हास्य पैरोड़ीकार पार्थ नवीन ने अपनी दमदार पैरोडियों से सभी को खूब गुदगुदाया। भोपाल से श्रृंगार रस की कवियत्री साबिया असर ने कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि दिनेश बंटी के बीच हुई नोक - जोक से सभी को आनंदित कर दिया। हास्य कवि दिनेश बंटी ने कोरोना काल में लगी पाबन्दी में कैसे मेहमानो को बुलाएँ इस पर हास्य पैरोडी भेज रहे है कार्ड तुम्हें पर आना नहीं कसम तुम्हें हाथ जोड़ के,  अंतिम कवि के रूप में कोटा के ओज के हस्ताक्षर निशामुनि गोड़ ने भगत के ख्वाब और बिस्मिल के ये अरमान की धरती, शहीदों की इबादत है ये हिंदुस्तान की धरती। राम मंदिर आदि पर रचना सुनाकर श्रोताओं की खूब दाद पाई। समापन में अध्यक्षीय उद्बोधन में राजाधिराज गोपाल सिंह जी ने कवि सम्मलेन में आए सभी कवियों की रचनाओं को सराहा। आयोजन समिति की ओर से शंकर माली, कृष्ण कुमार भट्ट एवं  ओमप्रकाश खोईवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article