-->
ग्राम लाम्बा के काश्तकारों ने सीलिंग जमीन व गैर खातेदार मामले में ज्ञापन दिया!

ग्राम लाम्बा के काश्तकारों ने सीलिंग जमीन व गैर खातेदार मामले में ज्ञापन दिया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के पटवार हल्का लांबा के काश्तकारों ने पटवार हल्का लांबा में स्थित सीलिंग जमीन, गैर खातेदार प्रकरण सहित भूदान जैसे प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच अमर सिंह जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल को ज्ञापन दिया। प्रधान राठौड़ ने बताया कि लांबा के अंदर  स्थित सीलिंग की जमीन पर व्यक्ति विशेष द्वारा अवैध कब्जा कर उपयोग करने, 19 काश्तकारों की जमीन को बेवजह सीलिंग  से प्रभावित मानकर खातेदार के दर्जे से वंचित रखने , भूदान जमीन का काश्तकारो को संपूर्ण रूप से खातेदारी हक दिलाने एवं न्यायालय में विचाराधीन सीलिंग प्रकरण को त्वरित निस्तारण के लिए काश्तकारों के साथ मिलकर   किसानों की उक्त समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से मांग की है। इस दौरान छगना जाट, गोपाल बाबरिया, सांवर लाल जाट ,नारायण जाट ,सोनाथ माली ,पांचु माली,ईश्वर जाट,शकंर लोहार ,कैलाश चौधरी, जगदीश जाट,रामकुमार जाट,मीरबक्स ,पकंज कुमार, अकिंत प्रकाश माली रामपाल तेली हरकचंद  पंकज कुमार सहित काश्तकार मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article