क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में सैकड़ों राजपूत सरदारों ने कश्मीर फायर मूवी देखी गई!
रविवार, 13 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला के नेतृत्व में राजपूत समाज के सरदारों ने कश्मीर फायर मुवी देखने नटराज टाॅकिज पहुंचे! महासभा के जिलाध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि
फिल्म के संवाद आपको सुन्न कर देते हैं और दृश्य आपको भयंकर विचलित कर सकते हैं कृष्णा के किरदार का कन्फ्यूजन, अज्ञानता और बाद में मिला आत्मविश्वास आप भी अनुभव कर सकते हैं, इसके लिये दर्शन कुमार की* *जितनी तारीफ की जाए कम है* | *अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला संगठन मंत्री व तहसीलदार अध्यक्ष हुरडा मंगल सिंह राणावत रासेड ने बताया कि इस फिल्म में मीडिया का जो रूप दिखाया है, वह भी आपको गहरा सदमा देता है* | *इस फिल्म के आने के पहले हमारी पीढि के कितने लोग जानते थे कि पंचतंत्र कश्मीर में लिखा गया है? भरतमुनि ने नाट्यशास्त्र भी कश्मीर में ही लिखा ? हम हमारी पिढी और आने वाली पिढी को किस तरह अपनी संस्कृति और हमारे* *इतिहास से वंचित रखा जा रहा है, दूर फेंका जा रहा है | इस फिल्म का अंत इसका सार है | अंत पार्षद रीना कंवर ने कहां कृष्णा जो* *कुछ बोलता है, उसे एक बार नहीं हजारों बार सुनें, समझें और सोचें कि आज तक हमें कश्मीर में हुई इस घिनौनी घटना के बारे में क्यों नहीं पता ? हमारी उम्र के बच्चे जिन्हें कुछ* *नहीं पता, जो अज्ञान हैं, उन्हें किस तरह ब्रेनव्हॉश किया जा रहा है* |
*ये फिल्म एक फिल्म नहीं है, करारा तमाचा है, जो आपको सच्चाई दिखाता है | कन्हैया* *कुमार के सपोर्ट में उस वक्त खडे हर एक व्यक्ति को इस फिल्म को देखना चाहिये | इस फिल्म में किसे अच्छा लगेगा और किसे बुरा ये सोचा नहीं गया है | ये फिल्म एक सच है, जो थाड से आकर आपके मुँह पर लगता है, दिमाग में जाता है, दिल तक उतरता है, और आँखों से बाहर आता है* |
*अब कहीं भी आपके कानों में 'हमें चाहिये आजादी' पडेगा, ना आपका खून खौला तो देखना* |
*जिला संरक्षक शिव सिंह राठौड़,
*नगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह फलामदा सभी का आभार व्यक्त किया* , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा ढोल नगाड़े के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए मुख्य बाजार से जुलूस के *साथ सैकड़ों की संख्या में नटराज टॉकीज पहुंचकर कश्मीर फायर मूवी सामूहिक रूप से देखी गई!
-