मानसिक विमन्द नाबालिग से दुष्कर्म,मामला दर्ज
रविवार, 6 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने का मामला रविवार को बिजौलियाँ थाने में दर्ज हुआ। बिजौलियाँ थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय मानसिक विमन्द नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर गांव के ही युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376,354 पोक्सो एक्ट की धारा 5 व 6 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा नाबालिग को मेडिकल मुआयने के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया।