-->
अभिभाषक संघ द्वारा महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित!

अभिभाषक संघ द्वारा महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  अभिभाषक संघ द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में  मंगलवार  को आयोजित महिला न्यायिक व महिला अधिवक्ता के सम्मान समारोह में, अपर जिला एंव शेषन न्यायाधीश सरिता मीणा ने मौजूद अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला अत्यचारो के मामलों में वकीलों को भी पीड़िताओ को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए आगे आने के साथ समाज मे पीड़ित महिला के अधिकारों  की रक्षा करने में उनकी भूमिका पर बातचीत की ।
सिविल ज़ज प्रियंका पारीक ने  महिलाओं का सम्मान महिला दिवस पर ही नही कर उसे प्रति दिन प्रति समय सम्मान की आवश्यकता है, उन्हें भी समाज में बराबरी का दर्जा दिया जाना चाहिए ।
       समारोह में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने भी सम्बोधित कर स्वागत उद्बोधन दिया, इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल त्रिवेदी, गौतम कुमार बम्ब, कृपाशंकर व्यास, प्रदीप रांका, राजेश मेहता, राजेश पारीक, प्रेमचंद पालडेचा, वरुणदेव दाधीच सहित अधिवक्ताओ ने महिला अधिवक्ता रेखा चौहान, निर्मला रांका, ज्योतिबाला आमेटा, आयुषी जैन व किरण का  शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।  कार्यक्रम का संचालन महावीर सोनी ने किया
        कार्यक्रम में  संघ के सचिव भानुप्रताप केलानी, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, लोक अभियोजक शमशुदीन,अधिवक्ता रतनकुमार जैन, अमित जायसवाल, ललित धनोपिया,निसार मोहम्मद, साँवरनाथ योगी, सुरेश दाधीच, गजेंद्र सिंह, विश्वदीपक सिंह, बनारसीदास खंडेलवाल, शरीफ मोहम्मद, नेकिराज जाट, राजकुमार वैष्णब, कुदरत अली, पीयूश मेवाड़ा,  बलवन्त आमेटा, सहित अधिवक्तागण मौजूद थे ।
       इसी प्रकार पुलिस थाना गुलाबपुरा में भी महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सरंक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थाना निरिक्षक सतीश मीणा, ने महिलाओं को किसी भी महिला अत्याचार के लिए महिला डेस्क पर हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने की बात कही । वही महिलाओं ने गाँवो में शराब पीकर गाली गलौच करने वालो के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करने की बात महिलाओं ने उठाई ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article