-->
परिवार की सुख-समृद्धि के लिए किया दशामाता का व्रत

परिवार की सुख-समृद्धि के लिए किया दशामाता का व्रत


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। महिलाओं द्वारा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर रविवार को दशामाता का व्रत किया गया।महिलाओं ने पीपल के पेड़ पर सूत लपेट कर परिक्रमा की और आटे में हल्दी डाल कर  बनाए गहनों व रोली-मौली चढ़ा कर पूजन किया।10 तार वाले व 10 गांठे लगे हुए पीले सूत, जिसे स्थानीय भाषा मे 'बेळ' कहा जाता हैं, को गले मे धारण किया। पूजन के बाद नल दमयंती की कथा सुन कर व्रत खोले।शास्त्रमत से दशामाता के व्रत में एक समय  बिना नमक का भोजन करने का ही विधान हैं।कई जगह घरों के बाहर हल्दी-कुंकुम के छापे भी  लगाने की परंपरा  हैं।मान्यता हैं कि दशा माता का व्रत रखने से परिवार की दशा सुधरती हैं और सुख-समृद्धि आती हैं।बिजौलियां थाने में भी स्टाफ की महिलाओं ने दशा माता कि पूजा- अर्चना की।  रेखा देवी, लीला देवी समेत सभी महिलाओं  ने उल्लास के साथ पर्व मनाया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article