बेमौसम बरसात से फसलों में नुकसान,मुआवजे की मांग
बुधवार, 9 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश,तेज हवा व ओलावृष्टि से सरसों कलौंजी, गेहूं , जौ, मसूर,चना।इसबगोल व मैथी की फसलों में नुकसान हुआ हैं। कटाई के लिए तैयार फसल तहस-नहस हो गई।
कई किसान ऐसे हैं जो मामूली जमीन पर खेती कर के अपने परिवार का गुजारा करते हैं।उनके सामने परिवार के निर्वाह का संकट आ गया है।किसानों ने सरकार से गिरदावरी करवा कर फसल खराबे का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की हैं।