-->
रुपाहेली बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया!

रुपाहेली बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रुपाहेली  बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय  में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि मनीष मेवाड़ा व विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल ,लड्डू बन्ना ,टीकम चंद ,नवदुर्ग सिंह, पीईओ कालूराम भाम्बी, प्रियंका मैनन एवं  अध्यक्षता सरपंच भवानी सिंह राठौड़ ने की। प्रधानाध्यापक घनश्याम राठौड़ व SDMC अध्यक्ष मंजीत सिंह ने अतिथियों स्वागत अभिनंदन किया ।
 मुख्य अतिथि मनीष मेवाड़ा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भवन निर्माण की डीएफटी फंड से मांग की जिसपर आश्वासन दिया गया कि अति शीघ्र ही आपका कार्य होगा। कार्यक्रम में 
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व पुलवामा हमले पर देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया।
  सरपंच भवानी सिंह राठौड़ ने  विद्यालय को जमीन की मांग पर कहा कि हम हर तरह से  मदद करने को तैयार है। इस दौरान
रमेश पारीक ,गोर्वधन पारीक, सहित ग्रामीण व विधालय स्टाप मौजूद था! कार्यक्रम का संचालन निलेश कुमार सिंह ने किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article