प्रधान राठौड़ ने श्री ओम बन्ना धाम पर आयोजित जयंती महोत्सव में भाग लिया एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया!
शनिवार, 5 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी तहसील की ग्राम पंचायत कोदिया के निकट पवित्र ओम बन्ना की धाम पर ओम बन्ना सेवा संस्थान द्वारा आयोजित जयंती महोत्सव में भाग लिया एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया । जयंती महोत्सव कार्यक्रम में महाराज श्री लाल सिंह जी चुंडावत , राजाधिराज गोपाल चरण सिंह जी बनेड़ा, राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी गोगामेडी ,राव युगप्रदीप सिंह जी हमीरगढ़ , , बड़लियास महाराज दिलीप सिंह जी राणावत , बावजी हर्षप्रदीप सिंह जी हमीरगढ़ , प्रधान करण सिंह जी बेलवा , कान सिंह जी सुवावा , सोहन सिंह जी सावा , घनश्याम सिंह जी भौमियों का रावला , चन्द्रभान सिंह जी मुशी , भारती शेखावत , चंद्रवीर सिंह जी नमाणा ,वीरेन्द्र सिंह गुलगांव , भेरूसिंह जी नाँदसा , बनवारी शर्मा , उप जिला प्रमुख शंकर गुजर , ठाकुर गोपी सिंह जी, नागेंद्र सिंह जामोली , नरपतसिंह जी रामपुरा सहित .जिले के राजपूत समाज के सामाजिक संस्थाओं संगठनों के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में क्षत्रिय, क्षत्राणिया मोजूद रहे । सुशोभित भव्य मंच का संचालन रजनी कंवर चुंडावत ने किया। मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का ओम बन्ना सेवा संस्थान द्वारा स्वागत सत्कार कर ओम बन्ना की तस्वीर भेंट की गई।