-->
विधायक सांखला व प्रधान राठौड़ ने विधालयों में आयोजित वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह में भाग लिया!

विधायक सांखला व प्रधान राठौड़ ने विधालयों में आयोजित वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह में भाग लिया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)    पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया टोकरवाड एवं सोडार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम में  हुरड़ा आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान समता देवी बेरवा,सोडार व सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष  गोपाल लाल मंडवा, टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक, अशोक तलाईच, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण चौधरी ,तेजू राम भील ,प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, ACBEO  रविंद्र जांगिड़ ,उप प्रधान मधुसूदन पारीक, सहित संस्था प्रधानों के सानिध्य में आयोजित किया गया।
समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों अतिथियों एवं भामाशाहो का विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया! संस्था प्रधानों ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय परिसर में विकास कार्यों हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग की। विधायक सांखला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं ।विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्या से सरकार को अवगत कराया है सरकार द्वारा स्थाई समाधान करने के लिए मैं आशान्वित हूं। प्रत्याशी मेवाड़ा एवं प्रधान राठौड़ ने आमजन के हित में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधान राठौड़ ने अपने मद से विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी भामाशाहो व प्रतिभावान छात्र छात्राओं  को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच आगूचा केदार लाल बेरवा, धनराज बलाई ,पार्षद रामदेव बेरवा,  भामाशाह  दिलीप नागर, उपसरपंच बक्क्षु राम  ,नौरत लोहार, निर्मल मेघवंशी, भेरूलाल गर्ग, देवीलाल प्रजापत ,बंसी लाल सेन ,राकेश टॉक, कालू राम जाट मिश्री लाल जाट ,गोविंद पारीक, बाबूलाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महावीर खटीक, जगदीश सुथार ताराचंद सोनी ,संस्था प्रधान तस्वारिया सुरेंद्र माहेश्वरी, सोडार पवन कुमार सुथार, टोकरवाड अशोक कुमार,
हुरडा संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर, जूना गुलाबपुरा नीतू माहेश्वरी, गिरिजा प्रसाद , ज्वाला शंकर व्यास सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article