भाजपाईयों ने पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर के सानिध्य में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!
बुधवार, 23 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाई ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर के सानिध्य में 29 मील चौराहे पर शहीदों की प्रतिमाओं पर, माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, नमन कर बलिदान दिवस मनाया गया।
भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर की सानिध्य में राष्ट्र के लिए बलिदान हुए राष्ट्र भक्तों की प्रतिमाओं पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर बलिदान दिवस मनाया।
इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम हमारे शहीद अमर रहे अमर रहे के उदघोष किऐ गये।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ने कहा की बलिदान हुए, उन शहीदों राष्ट्र भक्तों की गाथा युवाओं की प्रेरणा है ,मां भारती के लिए राष्ट्रभक्ति का, समर्पण ही आज भारत वर्ष के युवाओं को राष्ट्रभक्त होने की गाथा में शुमार करता है।
तथा आज के युवाओं के नायक ,भगत सिंह ने मां भारती के लिए 23 वर्ष की युवा उम्र में राष्ट्र को परतंत्रता से मुक्त कराने हेतु ,अपने जीवन की आहुति दे दी। और आज के समय भारत वर्ष प्रत्येक राष्ट्रभक्त युवाओं में ,भगत सिंह को देखता है। आज यह राष्ट्र और आने वाली इस राष्ट्र की पीढ़ियां ,भगत सिंह सुखदेव ,राजगुरु के पद चिन्हों पर चल कर ,विश्व में भारत को महाशक्ति ,विश्व गुरु ,योग गुरु बनने की ओर अग्रसर करेगा।
वाइस चेयरमैन एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी ने कहा इस देश ने शहीदों का सम्मान भाजपा की सरकार के आने के बाद उनकी जयंतीया व् पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी।
और राष्ट्रवासी जानने लगे कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानी है जो देश के लिए बलिदान हुए थे।
इस दौरान भाजपा नेता शिवसिंह राठौड़, रहीस भाई ,चन्दू टेलर, टेम्पु यूनियन के हमीद भाई, रघुवीर वैष्णव , मुन्ना भाई , पार्षद गोपू मल मैठाणी, सोमेश्वर पांडे, महादेव जाट , रोहित चौधरी ,सूरज करण तेली, राजीव शर्मा, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, महावीर जागीड, सत्यनारायण सोनी, गोपी गुर्जर ,मुकेश सेन, गजेंद्र मेवाड़ा , कल्लू भाई सहित मौजूद थे।