मुस्लिम समाज द्वारा शब ए बारात का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
शनिवार, 19 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मुस्लिम समाज द्वारा शब ए बारात का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मुबारक मौके पर लोगो द्वारा अपने घरों में कई प्रकार के व्यंजन बनाकर फ़ातिहाखानी की गई व पूरी रात जाग कर लोगो ने इबादत की ओर अपनी मगफिरत के लिये व देश मे अमन औऱ शांति के लिये दुआऐ की ।
इसी के साथ मस्जिद में भी मिलाद-शरीफ का प्रोग्राम रखा गया, जिसमे जोधपुर से आये राजस्थान मुफ़्ती हजरत फैयाज अहमद साहब, पेश इमाम रईस अहमद साहब मौलाना जाहिद साहब, मौलाना चांद मोहम्मद, मौलाना वहिद साहब व हाजी गफ्फार साहब ने कलाम पेश किया! इस प्रोग्राम का संचालन मौलाना मुमताज साहब द्वारा किया गया ! इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर शाकिर भाई, नायब सदर मोहम्मद रहीस क़ुरैशी, सेकेट्री सलीम मंसूरी,आरिफ मंसूरी व समाज के कई गणमान्य लोगों द्वारा सभी का माला पहना कर स्वागत किया गया ।