कड़ी मेहनत करें बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी
शनिवार, 12 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सदारामजी का खेड़ा राउमा विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने की।मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ व विशिष्ट अतिथि सरपंच कैलाश धाकड़ रहे।गत सत्र में शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।संजय धाकड़ ने बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।साथ ही बोर्ड परीक्षा में 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले छात्रों को 5100 रुपए देने की घोषणा भी की।सरपंच कैलाश धाकड़ द्वारा विद्यालय की चारदीवारी और गोपाल धाकड़ द्वारा पिताजी स्व.मोहनलाल धाकड़ की स्मृति में विद्यालय का मुख्यद्वार बनाने की घोषणा की।प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया।संचालन रघुवीर प्रसाद शर्मा ने किया।