-->
भाजपा पार्षदों ने झूठे मुकदमें दर्ज करवाने का चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौपा!

भाजपा पार्षदों ने झूठे मुकदमें दर्ज करवाने का चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौपा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय भाजपाईयों ने  भाजपा पार्षदों पर झूठे मुकदमों  के दर्ज करवाने के विरुद्ध , धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल, मुख्यमंत्री के नाम का  उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर, झूठे मुकदमे निरस्त करने एवं दर्ज करवाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि
 जनहित के मामले उठाने वाले भाजपा पार्षदों व उनके परिवारों के सदस्य खिलाफ चेयरमैन  एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के विरोध में  शहर वासी लामबंद हुए और भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर की अध्यक्षता में सार्वजनिक धर्मशाला में बैठक कर रैली निकालकर उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को ज्ञापन सौंपा गया! भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर शहर वासियों को  कहा की, यह देश संविधान से चलता है लोकतंत्र से चलता है आज गुलाबपुरा शहर में जनमत द्वारा चुने गए भाजपा पार्षदों द्वारा जनहित मांगों को उठाने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दी जाती है उनके खिलाफ उनके परिवार के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक झूठे मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया जाताहै जिसे गुलाबपुरा शहर व् यहां की जनता अब बर्दाश्त नहीं करने वाली एवं
 गुलाबपुरा शहर में जो हो रहा है वह अत्यंत निंदनीय एवं घ्रणित कार्य कांग्रेस नेताओं द्वारा किया जा रहा है। 
भाजपा नेता गुर्जर ने कहा की जनता ने जिन्हें सेवा का मौका दिया है परंतु कांग्रेस के नेता सेवा करने के बजाए विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों से झूठे मुकदमे दर्ज करवा जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। तथा
 भाजपा ,संघ, बजरंग दल, के विचारधारा वाले व्यक्तियों से द्वेषता रखता है व हिस्ट्रीशीटर से धमकियां दिलवाकर, चौथ वसूली करवाता है भाजपा पार्षदों को धमकीया दिलवाता हे कि या तो कांग्रेस ज्वाइन करो या या पार्षद पद से इस्तीफा दो या जेल जाओ। 
भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने  कहा की अब कांग्रेस चेयरमैन व कांग्रेस नेताओं के पाप का घड़ा भर चुका है। कांग्रेस नेताओं के पास में तो काम करने की नीति है और ना ही इनकी नियति है। और भाजपा पार्षद जो इस गांव का भला विकास चाहते हैं जनहित की बात करते हैं उनके खिलाफ षडयंत्र पूर्वक झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर डराने का प्रयत्न किया जाता है एवं  पूर्व में भी वरिष्ठ भाजपा नेता धनराज गुर्जर के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों से झूठा मुकदमा दर्ज करवाया जो आज सर्वविदित है! जिसे बाद में नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था! साथ ही कुछ दिन पू्र्व भाजपा पार्षदों व उनके परिवार पर झूठा मुकदमा , भाजपा पदाधिकारियो को फोन पर धमकाया जा रहा है! यदि इन झूठे मुकदमे को निरस्त कर, झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों पर सात दिवस में कडी कार्यवाही नहीं की गई तो ,समूचा शहर आंदोलन की ओर अग्रसर होगा! जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी! 
ज्ञापन भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारडा ने पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठन पदाधिकारी समाजों के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण सहित  मौजूद थे।

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article