गोभक्तों ने करवाया घायल बछड़े का उपचार
मंगलवार, 15 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। एनएच-27 किशननिवास चौराहे पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय के बछड़े के पैर की हड्डी टूट गई। वहां मौजूद गो सेवक मदन लाल धाकड़, कमलेश बैरागी, पप्पू धाकड़, उमेश शर्मा, सत्यनारायण धाकड़,प्रभु लाल रेगर, विशाल धाकड़ व छीतर लाल ने टेंपो मंगवा कर बछड़े को मुरलीधर बोहरा गौशाला पहुंचाया।जहां संचालक रामफूल धाकड़ ने भोपतपुरा से पशु चिकित्सक डॉ. अश्विनी तांबे को बुलाकर बछड़े का उपचार करवाया और पैर पर प्लास्टर चढ़वाया। वर्तमान में मुरलीधर बोहरा गौशाला में करीब 70-80 गोवंश की सेवा एवं देखभाल की जा रही है। ऊपर माल क्षेत्र के लावारिस, बेसहारा व दुर्घटनाग्रस्त एवं कसाइयों के चंगुल से मुक्त करवाए गए गोवंश की भामाशाह व किसानों के सहयोग से आवास,भोजन व पानी की व्यवस्था की जा रही है।