राजीविका में कार्यरत कार्मिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
गुरुवार, 24 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना राजीविका में कार्यरत संविदा, निविदा कार्मिक तथा आरपीआरपी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समस्त कार्मिको द्वारा उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी व विकास अधिकारी को स्टेट मिशन निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।एनआरएलएम यूनियन राजस्थान के निर्देश के तहत ब्लॉक परियोजना प्रभारी प्रह्लाद राय नामा ने बताया कि संविदा व निविदा तथा आरपीआरपी कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों को लेकर 19 मार्च से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर है । सभी कर्मचारियों ने मांगे नही माने जाने तक धरने पर रहने का निर्णय ले रखा है । इस अवसर पर प्रह्लाद नामा ,मुकुट सेन, सोनिया कंवर ,कैलाश ,हंसा मीणा, छोटू लाल , कमलेश व कई कार्मिक उपस्थित रहे।