नए खेल ग्राउंड का शुभारंभ
मंगलवार, 15 मार्च 2022
लक्ष्य सेंट्रल एकेडमी में नए खेल ग्राउंड का शुभारंभ
-चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में स्थित लक्ष्य सेंट्रल एकेडमी में नए खेल ग्राउंड का शुभारंभ किया गया।
जहां विद्यालय स्तर पर क्रिकेट का इंटर कंपटीशन मैच प्रारंभ हुआ।
जिसकी अध्यक्षता और उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर अशोक कुमार सोनी ने किया।
जिसमें मुख्य तीन टीमों ने भाग लिया
शिवाजी टीम, भगत सिंह टीम, एवं महाराणा प्रताप टीम।
प्रथम उदघाटन मैच भगत सिंह ओर शिवाजी टीम के मध्य खेला गया
जिसमें भगत सिंह टीम ने 84 रन बनाकर जीत दर्ज की ।
जहां भगतसिंह के कैप्टन विनोद मीणा ने 37 रन बनाए
इस आयोजन में सहयोग लोकेश दमामी, कुलदीप ओझा,
किशन तेली, चंद्र प्रकाश तेली, वरुण वैष्णव, दिनेश ने अपना सहयोग दिया।
मेवाड़ केसरी न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल