-->
एबीवीपी ने फूंका शांति धारीवाल का पुतला

एबीवीपी ने फूंका शांति धारीवाल का पुतला

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के  बयान के विरोध में  ग्राम पंचायत चौक में पुतला फूंक कर  प्रदर्शन किया । नगर सह मंत्री हिमांशु लक्षकार ने बताया की राजस्थान प्रदेश वीरांगनाओं का प्रदेश है। हाल ही में राजस्थान सरकार के मंत्री धारीवाल ने महिलास विरोधी बयान दे कर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।
 भाजपा  महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता त्रिपाठी ने बताया की एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी और उनके मंत्रियो द्वारा ऐसे बयान देना  निंदनीय है । इस दौरान प्रेम कोली , गीता वर्मा , वर्षा पटवा , उर्मिला भील ,पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय ,एबीवीपी पूर्व तहसील सयोजक नीरज लक्षकार , प्रकाश प्रजापति , ईश्वर बंजारा , राकेश बंजारा ,उमेश शर्मा , कमल नायक , आयुष लक्षकार ,अमन शर्मा व बीरमल बंजारा मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article