-->
आंगूचा सतपाल नगर में सात दिवसीय भागवत कथा का विशाल हरिबोल प्रभात फेरी के साथ समापन हुआ!

आंगूचा सतपाल नगर में सात दिवसीय भागवत कथा का विशाल हरिबोल प्रभात फेरी के साथ समापन हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आंगूचा 
सतपाल नगर स्थित श्री राधा कृष्ण भगवान का पंचम वार्षिकोत्सव एवं 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विशाल हरि बोल प्रभात फेरी के साथ समापन हुआ!   ग्रामवासियों द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्री मद्भभागवत कथा का वाचन पंडित पवन जी शास्त्री ने किया! कथा का हृवन एवं पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ!  इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने राधा कृष्ण भगवान के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया। ग्राम वासियों द्वारा पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का  स्वागत किया गया।
श्री मद भागवत कथा एवं 51 गांव की प्रभात फेरी समापन महोत्सव को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने धार्मिक कथाओ के विषय पर बताते हुए कहा की, धर्म मय धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद्भागवत की कथा से प्राणी मात्र के मन का शुद्धिकरण होता है! 
इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य दल्ली चंद गुर्जर, उदय राम कॉलश, जय लाल गुर्जर माधव लाल गुर्जर, मोहन प्रजापति ,किशन कॉलश सहित सैकड़ों धर्मावलंबी ग्रामवासी  मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article