श्रमिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री माली का इंटक पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया!
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार में श्रमिक कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीश राज श्रीमाली के गुलाबपुरा मयूर गेस्ट हाउस पहुंचने पर गुलाबपुरा एवं भीलवाड़ा जिला इंटक यूनियन पदाधिकारियों की ओर से के स्वागत अभिनंदन किया गया।इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पार्षद महावीर लड्ढा,गुलाबपुरा इंटक अध्यक्ष पार्षद रामदेव खारोल,और इंटक नेता भागचंद चौधरी, मधुसूदन पारीक, फ़तेह सिंह सौलंकी, जिला इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक व्यास, जिला उपाध्यक्ष कानसिंह चूंडावत , डूंगरसिंह , नन्दलाल गाडरी,सहित कई नेतागण एवं खारीग्राम मिल के अधिकारी गण मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीमाली जी को 11 किलो की माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमाली जी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें अशोक गहलोत साहब जैसा मुख्यमंत्री मिला जिन्होंने बजट में आम आवाम और जनता जनार्दन युवा बुजुर्ग महिला मजदूर किसान सभी वर्ग का ख्याल रखकर बजट पेश किया इसलिए हमारा धर्म बनता है कि हम 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार लाकर अशोक गहलोत को तोहफा दे।