प्रधान राठौड़ ने सात दिवसीय संगीतमय श्री मद्भभागवत कथा के समापन कार्यक्रम में भाग लिया!
शुक्रवार, 4 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने सात दिवसीय संगीतमय श्री मद्भभागवत कथा के समापन कार्यक्रम में भाग लिया|
ग्राम पंचायत आगूचा के भेरू खेड़ा (सतपाल नगर) के श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा व विशाल हरि बोल प्रभात फेरी जेसे धार्मिक कार्यक्रम समापन हुआ।
सतपाल नगर मे स्थित श्री राधा कृष्ण भगवान का पंचम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष पर कथावाचक पंडित पवन जी शास्त्री के मुखारविंद से 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा व विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन कर धार्मिक कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने पहुंचकर राधा कृष्ण भगवान के मंदिर में दर्शन कर साधु संतों का आशीर्वाद लिया। ग्राम वासियों ने प्रधान राठौड़ का मेवाड़ी पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय जयसवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दल्ली चंद गुर्जर, नारायण गुर्जर ,उदय राम कालश, जय लाल गुर्जर ,माधव लाल गुर्जर, मोहन प्रजापति ,किशन कालश सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी मौजूद थे|