भील समाज विकास समिति की बैठक
रविवार, 13 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा बिजौलियां के तत्वावधान में रविवार को प्रदेश बैठक तिलस्वां महादेव मंदिर स्थित धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नारूलाल भील प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान भील समाज आरक्षण संघर्ष समिति ने की। बैठक में मुख्य अतिथि छीतरलाल भील राष्ट्रीय संस्थापक, विशिष्ट अतिथि गोपाल लाल भील राष्ट्रीय महासचिव, गंगाराम भील प्रदेश महासचिव, रामनाथ भील प्रदेश संरक्षक, प्रदेश युवा अध्यक्ष धर्मीचंद भील, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल भील, शिवचरण भील के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में युवा संगठन को मजबूत करने व भील समाज की सनातन संस्कृति को बचाए रखने पर जोर दिया व मृत्यु भोज ,बाल विवाह जैसी बुराइयों पर रोक लगाने पर चर्चा सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। भीलवाड़ा छात्रावास बनाने पर जोर दिया। सदस्यता अभियान विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल भील, प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रकाशचंद्र भील, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद भील, प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री श्याम लाल भील, राजसमन्द जिला अध्यक्ष उदयलाल भील, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष सांवर लाल भील, अजमेर जिला अध्यक्ष रामलाल भील, झालावाड़ जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल भील, बून्दी जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील,कोटा जिला अध्यक्ष लड्डू लाल भील, राजसमन्द युवा जिलाध्यक्ष फूलचंद भील, भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष धर्मराज भील, जिला महासचिव ईश्वर लाल भील , युवा तहसील अध्यक्ष नंदलाल भील , तहसील अध्यक्ष नाथूलाल भील , महामंत्री हीरालाल भील, सुरेश भील , सरपंच भागीरथ भील, सरपंच पांचू लाल भील,हुरड़ा तहसील सचिव कैलाश चंद्र भील, बाबूलाल भील सहित भील समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।