भाविप के मिश्रा बने प्रदेश संयोजक एक शाखा एक गाँव के!
शुक्रवार, 25 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद के सेवाभावी कृष्ण देव मिश्रा को एक शाखा एक गाँव के प्रान्तीय संयोजक मनोनीत किया गया! राजस्थान मध्य प्रान्त के प्रान्तीय महासचिव गोविन्द अग्रवाल ने वर्ष 2022-23 की प्रान्तीय कार्यकारिणी में स्थानीय शाखा के केडी मिश्रा को प्रान्तीय संयोजक मनोनीत किया! शाखा सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएँ दी!