श्री राधा कृष्ण सेन समाज मंदिर के चुनाव मंगलवार को सम्पन्न होंगे
रविवार, 20 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी) राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्य की सीमा के बीच स्थित यश नगर जाट मध्य प्रदेश में श्री राधा कृष्ण सेन समाज मंदिर कमेटी के चुनाव मंगलवार को होंगे।मंदिर की आय-व्यय एवं दानदाताओं के दान की राशि जमा कराने के संबंध में सागा राणी (कूतली)मे विशेष बैठक भी होगी।जानकारी देते हुए मन्दिर उत्सव समिति के अध्यक्ष भरत सेन रतनगढ़ ने बताया की यश नगर जाट मन्दिर दो राज्यो की सीमा के मध्य स्थित है जो नीमच,चित्तौड़,भीलवाड़ा, मंदसोर, बूंदी व कोटा जिले के समाज की आस्था का केंद्र बिंदु है तथा चुनाव प्रक्रिया मे इन जिलों से प्रतिनिधि व समाजजन हिस्सा लेंगे।समय-समय पर मंदिर कमेटी द्वारा धार्मिक आयोजन किये जाते रहे हैं। सेन जयन्ती व शरद पूर्णिमा पर भी कार्यक्रम रखा जाता है।चुनाव को लेकर समाज मे काफी उत्साह है और सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।