विवाहिता ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी
बुधवार, 9 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के केसरगंज में बुधवार शाम एक विवाहिता ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिंकी माली घर पर अकेली थी। कमरे के किवाड़ अंदर से बन्द किए और ड्रम पर चढ़ कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।जानकारी मिलने पर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।पिंकी का ससुराल बोराव में हैं लेकिन पति सत्यनारायण के साथ बिजौलियां पीहर में ही किराए से रह रही हैं।पति सत्यनारायण वेल्डिंग का काम करता हैं।मृतका के 8 साल का बच्चा हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।