श्री बालाजी मंदिर में लगातार चोरी की वारदात होने पर भामाशाह द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने हुए शुरू!
शनिवार, 5 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) शहर के भीलवाड़ा रोड स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर निरंतर हो रही दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए के लिए भामाशाह द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने हुए शुरू! मंदिर पुजारी हरीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में दिनदहाड़े दो बार चोरी की वारदातों हो चुकी, जिससे भामाशाह शैलेंद्र झा, प्रशांत काबरा (नीटू भैया) व भानुप्रताप सिंह देवलिया वाले ने तुरंत प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य आरंभ करवाया ! मंशापूर्ण बालाजी कमेटी ने भामाशाह का आभार जताया