ग्राम आगूंचा में सखियों ने सखी उत्सव मनाया गया!
मंगलवार, 1 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा ग्राम के बाग वाले श्री बालाजी मंदिर पर सखी उत्सव का आयोजन किया गया! हिन्दुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है, सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना है। सखी परियोजना के अंर्तगत गांव आगूचा में सखी उत्सव का आयोजन बाग़वाले बालाजी मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें रस्साकस्सी, मटकी फोड़, चम्मच दौड़, एवं कुर्सी रेस का खेल रखा गया ।जिसमें महिलाओं ने खुशी के साथ एवं मनोरंजन के तौर पर अपनी सहभागिता एवं अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया । सखी परियोजना के तहत महिलाओं ने अपने जीवन शैली के बदलाव के बारे में केस स्टडी द्वारा संबोधन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आगूचा ग्राम पंचायत की सरपंच साहिबा श्रीमती ज्योति नागर ,पीएचसी से डॉक्टर राकेश सिंह ,राजकीय विद्यालय से स्नेहलता एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सारिका जायसवाल ,आगूचा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक योगेंद्र सिंह , कार्यक्रम के आयोजन में अतिथि रुप में आये अतिथियों ने अपने सम्बोधन में मंजरी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत सराहना की एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रभावित होकर महिलाओं का हौसला एवं कार्यकुशलता के बारे में संबोधन किया। कार्यक्रम के दौरान मंजरी फाउंडेशन से टीम लीडर नागेन्द्र गिरी, हिन्दुस्तान जिंक से भाग्य ज्योति,सी एस आर टीम व मंजरी टीम मौजूद थी!