अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर रक्षा मंत्री को लिखा खून से पत्र
बुधवार, 9 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर तिलस्वां के अहीर समाज के दो युवाओ द्वारा खून से पत्र लिख कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा गया। समाज का कहना है कि अहीर रेजिमेंट की मांग 70 साल पुरानी है। हर युद्ध में अहीरों ने अपना पराक्रम दिखाया है।चाहे चीन के खिलाफ 1962 का युद्ध हो या 1965 का भारत पाक युद्ध। अहीरों ने देश का गौरव बढाया है। समाज के लोगों का कहना है कि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा गुड़गाव में अनिश्चित कालिन धरना चल रहा है व 23 मार्च को समाज द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। समाज रेजिमेंट की मांग को लेकर अन्य जातियो का भी समर्थन मिल रहा है।