श्री नानक जैन छात्रावास की लम्बित निर्माण स्वीकृति हुई जारी! चेयरमैन काल्या का समाज ने आभार जताया!
शनिवार, 26 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जैन समाज की बहुत ही पुरानी संस्था श्री नानक जैन छात्रावास की निर्माण स्वीकृति जो काफ़ी लम्बे समय 2018/ 19 से ही नगरपालिका गुलाबपुरा में पेंडिंग थी।
जिसका समाज के गणमान्यजन की सलाह व पालिका में प्रस्तुत नक्शे के अनुसार स्वीकृत कर नियमानुसार गुलाबपुरा नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने पार्षदो को साथ लेकर जैन श्वेतांबर समाज के वरिष्ठ श्री विरेन्द्र सिंह संचेती , के सदर बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर पहुँच कर राजेंद्र संचेती , भंवरलाल मेहता, घेवरचंद छाजेड़, जैन समाज के अध्यक्ष रतनलाल चोरडिय़ा को संस्था की निर्माण स्वीकृति का पत्र नक्शा आदि दस्तावेज सुपुर्द किए गए।
जिससे गुलाबपुरा जैन समाज मे में हर्ष व्याप्त करते हुए चेयरमैन काल्या, पार्षद महावीर लड्ढ़ा, रामदेव खारोल, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम मेड़तवाल का माल्यर्पण साफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के धर्मीचंद कावड़िया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट प्रदीप रांका, मूलचंद नाबेडा, बिजयनगर एडवोकेट रतन कुमार पाटनी, मिलाप चन्द चपलोत, निहालचंद संचेती, शांतिलाल डांगी, एडवोकेट राजेश मेहता , आलोक चोरडिय़ा , धर्मेंद्र नाबेडा, देवेंद्र रांका, सुनील लोढ़ा,गणपत लोढ़ा,महेंद्र सोनी, दिलीप चोरडिय़ा, टीकम सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
सभी समाज जनो को चेयरमैन काल्या ने आश्वस्त किया कि 36 ही समाज के जनहित के विकास कार्यो में कभी भी कोई भेदभाव नही होगा। हमारा बोर्ड सदैव सभी समाजो के विकास के सामाजिक कार्य एवं धार्मिक कार्यो में कोई कमी नही आने दी जायेगी।अंत मे समाज के वरिष्ठ विरेंद्र सिंह संचेती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।