विश्व क्षय रोग दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
गुरुवार, 24 मार्च 2022
मांडलगढ़।विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के संदर्भ में टीबी की रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ. रवि प्रकाश नागर की अध्यक्षता व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गोपाल यादव व डॉ.सुरेश गजराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की टीबी (क्षयरोग) एक घातक संक्रामक रोग है, जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। टीबी (क्षयरोग) आमतौर पर ज्यादातर फेफड़ों पर हमला करता है, लेकिन यह फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है। यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है। इस कार्यक्रम के बाद टीबी टीम ब्लॉक से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं रैली का आयोजन और स्कूल में टीबी की बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक किया। रेलवे स्टेशन पर आईईसी लगाकर टीबी के बारे में लोगो को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीएनओ रिंकू केपी, एसटीएलएस राजकुमार छीपा, दिनेश धाकड़, सीएचसी टीम से विनोद धाकड़, संदीप भाटिया,बनवारी मेहर, प्रवीण जीनगर, आजाद धाकड़, अरविंद छीपा, देव प्रकाश, इरफान कायमखानी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन द्वारा किया गया।यह जानकारी जिला महासचिव काविड हेल्थ असिस्टेंट महावीर मालवीय ने दी ।