हुरडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागर का जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर स्वागत किया!
सोमवार, 7 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर का जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार चौरड़िया, कंवलियास सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत , पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा ने साफा एवं माला पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी नागर ने प्रधान व विकास अधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।