ओपन एयर सेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बुधवार, 2 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री जी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय बिजौलियां में 7 दिवसीय ओपन एयर सेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन का शुभारम्भ मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता से किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने रूचि दिखाकर थीम बेस्ड (इंडियन आर्मी, सेव गर्ल चाइल्ड, गेट वेक्सीनेट, पर्यावरण संरक्षण ) रंगोली बनाई। जिसका निरिक्षण मुख्य कस्तूरचंद्र , डायरेक्टर ऋतुराज पांडेय , प्राचार्य वंदना पाण्डेय द्वारा किया गया।