जिंक एवं दीपक फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन!
रविवार, 27 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं दीपक फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चिकित्सा शिविर का पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सीएसआर हेड दलपत सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी ,संस्था प्रधान उर्मिला जोशी ने हंस वाहिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। प्रधान राठौड़ ने जिकं द्वारा करवाए जा रहे शिक्षा, चिकित्सा, विद्यालयों में विकास कार्य, युवाओं को प्रशिक्षण देने , हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनको स्वरोजगार से जोडने जैसे कार्यों की प्रशंसा करते हुए ग्राम वासियों से चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की ।सीएसआर हेड चौहान ने बताया कि जिकं द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ ,नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की जाएगी। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से भाग्य ज्योति, वैभवी, रेणु, नवीन शर्मा दलपत सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा जसराज रेगर सहित चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राम वासियों मौजूद थे।