मांडल देवनारायण मन्दिर को स्थायी रूप से दर्शनार्थियों के लिए खोलने की मांग
मंगलवार, 15 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मांडल स्थित देवनारायण मन्दिर को स्थायी रूप से दर्शनार्थियों के लिए खोलने और हिन्दू समाज के युवकों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा वाहन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।पंचायत चौक से शुरू हुई रैली में दुपहिया वाहनों पर सवार युवक हाथों में भगवा झंडे लेकर नारेबाजी करते साथ चल रहे थे।ज्ञापन में बताया कि मांडल स्थित देवनारायण मन्दिर अति प्राचीन मंदिर हैं जहां प्राचीन समय से हिन्दू समाज पूजा-अर्चना करता आ रहा हैं।समाज विशेष द्वारा विवाद पैदा कर यहां पर ताला लगवा दिया गया।ज्ञापन में हिन्दू समाज के युवकों पर दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की मांग की गई।