स्वाति के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा!
मंगलवार, 29 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रास की बहन स्वाति के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और मार्मिक हत्या के मामले में सर्व समाज , विश्व हिंदू परिषद, और रावणा राजपूत समाज बदनोर के पदाधिकारियों और युवाओं कार्यकर्ताओं जिसमे विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन, उप सरपंच नरेंद्र सिंह, रावणा राजपूत समाज अध्यक्ष महावीर सिंह फौजी, पूर्व रावणा राजपूत अध्यक्ष हंस बहादुर सिंह सोलंकी, सरदार सिंह , जग्गू सिंह , भगवत सिंह , देवीसिंह नेताजी, भंवर सिंह , मान सिंह , विजय सिंह , चेतन राठौड़ जैतगढ़, नोरत सिसोदिया,
रावणा राजपूत महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता भाला, वार्ड पंच श्रीमती फूल कंवर , सुश्री प्रकृति चंदावत ,अलका चौहान के तत्वाधान में माननीय राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी बदनोर को ज्ञापन दिया गया! ज्ञापन में बताया कि
बहन स्वाति सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने और प्राथी परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने साथ ही प्राथी परिवार के परिवार के सदस्य को राजकीय नौकरी देने की मांग की गई!
🙏🏻🚩