भाविप शाखा द्वारा जिंक में फागोत्सव मनाया गया!
मंगलवार, 15 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वावधान में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया गया! महिला प्रमुख पिंकी शर्मा ने बताया कि परिषद के सेवा प्रमुख संपत व्यास एवं भावेश पाराशर द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति से मातृशक्ति अत्यंत भाव विभोर हुई ।गुलाल एवम् फूलों की वर्षा के बीच नृत्य का आनंद लेकर उपस्थित सदस्यों ने फागोत्सव मनाया गया।
इस दौरान प्रांतीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक, ज्योति दिनवानी, हुरडा प्रभारी मंजू लक्षकार, सुनीता पंचारिया, सोनिया शर्मा, रश्मि बिड़ला, डॉ रूपा पारीक, रेखा अजमेरा, सुनीता गुप्ता , प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल, अध्यक्ष सुधीर पारीक, सचिव अशोक अजमेरा, डा.उमा शंकर पारीक, प्रदीप वर्मा, अजय शर्मा, प्रेमचंद दिनवाणी ,मुकेश शर्मा, भोजरास बुद्धि प्रकाश शर्मा सहित जिंक परिवारों ने उत्सव का आनंद उठाया !